मेहनत सेवा नही साधना हैं लोगो की सेवा

महापौर माननीय प्रमोद दुबे विधायक विकास उपाध्याय जी के साथ

समाज सेवा से। वार्ड 15 से पार्षद बन करेंगे आम जन की सेवा
जानिए दिलीप तिवारी क्यो है काँग्रेस पार्टी की पसंद ।।
वार्ड क्रमांक 15 से अनारक्षित होने से श्री तिवारी प्रमुख दावेदार हो सकते है सरल सहज मिलनसार व्यक्तिव समाज के हर वर्ग के साथ सुख दुख में साथ खड़े रहने वाले दिलीप भैय्या के नाम से अपनी पहचान बनने वाले किसी भेदभाव के समाज के साथ खडे रहते हैं लोगो की किसी भी समस्या को ले कर शासन प्रशासन से हमेशा लड़े युवाओं का साथ सबके प्रिय हैं ।। श्री तिवारी से मिलने वाले लोगो ने ही एक बैठक कर निर्णय लिया कि इस बार अपने वार्ड से दिलीप तिवारी को पार्षद प्रतिनिधि बनाने का संकल्प लिया है
ये हमेशा काँग्रेस पार्टी के प्रचार हो राजीव गाँधी के विचारों को आम जन तक पहुचते है विधानसभा में उसका फायदा पार्टी को मिला पार्टी कर हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिए बीजेपी शासन काल मे दमन सहने के बाद भी पार्टी के हित मे लगे रहे ।। जुझारू संघर्ष शील कार्यकर्ता है पार्टी प्रमुख भी उनके मेहनत की काफी सराहना करते रहे हैं ।।
मुख्यमंत्री महोदय ख़ुशी के पल

माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय
